
10 thousand covid bed ready in delhi
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Coronavirus in Delhi )में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ( Delhi Govt ) ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में कोरोना मरीजों ( Coronavirus Patient ) के इलाज ( Corona Treatment ) के लिए सरकार ने एक झटके में 10 हजार नए कोविड बेड ( Covid Bed ) तैयार किए हैं। दिल्ली में मौजूदा हालात बेहद खराब हैं और आने वाले समय में ये हालात और बिगड़ने वाले हैं।
इन 10 हजार बेड्स की व्यवस्था दक्षिणी दिल्ली के बाहरी इलाके में बने एक राधा स्वामी आश्रम ( radha soami satsang ashram ) में की गई हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि अब तक इस संक्रमण के चलते 1900 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली सरकार बिगड़ते हालातों पर काबू पाने और बेडों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने राधा स्वामी आध्यात्मिक केंद्र को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वायरस अस्थाई अस्पताल में परिवर्तित करना शुरू कर दिया है।
29 एकड़ में फैले इस राधा स्वामी आश्रम में बेड के साथ ही सभी जरुरी तैयारियां भी की गई हैं। इन इंतजामों को देखने के लिए आश्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निरीक्षण भी किया।
सबसे बड़े कोविड उपचार केंद्र पर एक नजर
- 22 फुटबॉल के मैदानों के बराबर है आध्यात्मिक केंद्र का आकार
- 200 से अधिक हॉल कोरोना मरीजों के उपचार के लिए
- 30 जून तक तैयार हो जाएगा केंद्र
- 50 मरीजों का इलाज एक हॉल में किया जाएगा।
- 10 हजार बेड अब तक तैयार
- 20 हजार बेड तैयार करने की योजना
सीएम अरविंदर केजरीवा, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया समेत उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केंद्र का किया दौरा। यहां टेंटों के साथ हॉल निर्माण किए जा रहे हैं और सभी जगह रोशनी और पंखों की व्यवस्था भी की जा रही है। मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए सभी हॉल में कूलर भी लगाए जाएंगे।
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच दिल्ली सरकार ने 20 हजार बेड तैयार करने की योजना बनाई है। इसके तहत दिल्ली के 40 छोटे और बड़े होटलों में लगभग 4,000 और 77 बैंक्वेट हॉल में कुल 8,000 बेड और रेलवे के 500 परिवर्तित कोचों में 8,000 बेड तैयार किए जा रहे हैं।
Published on:
19 Jun 2020 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
