
नई दिल्ली। शुक्रवार ( 21 जून ) को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) को लेकर देश और विदेशों में तैयारियां जोरों पर है। सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force ) और नौसेना ( Navy ) के जवान देश की सीमा की सुरक्षा के साथ इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहते। सैन्य छावनियों और अड्डों पर सेना जवान योगाभ्यास में जुटे हैं। सेना और नैसेना के जवानों की योग दिवस ( Yoga Day ) की तैयारियों से साफ है कि वो न केवल सीमा की सुरक्षा करने में बल्कि योग को लेकर अपने शौर्य और कौशल से भी सबको चकित कर सकते हैं।
BSF जवानों ने किया योगाभ्यास
जम्मू और कश्मीर में बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) को लेकर योगाभ्यास किया। सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के जवानों ने कुपवाड़ा सेक्टर और आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा ( आईबी ) के पास योग का पूर्वाभ्यास किया।
शुक्रवार को योग दिवस पर हजारों BSF जवान एक साथ योग करेंगे। इसी तरह जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) से पहले आईटीबीपी ( ITBP ) के जवानों ने भी श्रीनगर में योग का अभ्यास किया।
सूर्योदय कमान का विशेष अभियान
भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की सूर्योदय कमान भी योग दिवस को सफल बनाने और इसे आम नागरिकों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के मिशन में जुटी है।
नौसेना के ये जवान पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से आवासीय क्षेत्रों में अतिरिक्त योग शिविर आयोजित कर रहे हैं। इतना ही नहीं जहाजों और पनडुब्बियों पर तैनात जवान भी इसके अभ्यास में जुटे हैं।
इस बार पीएम रांची में करेंगे योगाभ्यास
बता दें कि हर साल पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हैं। इस साल पीएम मोदी 21 जून को झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ और देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर चुके हैं।
Updated on:
20 Jun 2019 10:45 am
Published on:
20 Jun 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
