14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉयलेट के पानी से बन रही चाय-कॉफी, रेलवे की चिट्ठी में हुई पुष्टि

रेलवे के वेंडर्स की एक ऐसी करतूत कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर आप सफर के दौरान चाय-कॉफी पीने से पहले सौ बार सोचेंगे।

2 min read
Google source verification
Rail Tea

नई दिल्ली। अक्सर हम सुनते और पढ़ते हैं कि रेलवे में खाने-पीने का कुछ भी सामान रजिस्टर्ड वेंडर से ही खरीदना चाहिए। दूसरों से लिया सामान आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हो सकता है आप ट्रेन में चाय या कॉफी पीना ही छोड़ दें। वीडियो में आईआरसीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट वाले वेंडर की हरकत आपको हैरान कर देगी।

क्या है मामला
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस में चाय-कॉफी बेचने वालों का एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉयलेट के अंदर से वेंडर कॉफी कंटेनर लेकर बाहर आता दिख रहा है। यह शख्स एक दूसरे साथी को यह कंटेनर सौंपता है, जो रेल यात्रियों को चाय-कॉफी सर्व करता है। संदेह जताया जा रहा है कि वेंडर ने चाय या कॉफी बनाने के लिए टॉयलेट का पानी इस्तेमाल किया है। लोगों ने वेंडर से पूछा तो वह दूसरे डिब्बे की तरफ चला गया।

देश रक्षा पर खर्चः टॉप-5 में आया भारत, फिर भी चीन से साढ़े 3 गुना पीछे

रेलवे ने जारी किया आधिकारिक पत्र
रेलवे और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक स्पष्टीकरण भी जारी किया है। पत्र में रेलवे ने बताया है कि आरोपी शख्स से पूछताछ की जा गई जिसमें उसने कहा कि दूध एक बर्तन से दूसरे बर्तन में डाला जा रहा था। उसने टॉयलेट का पानी मिलाए जाने से इनकार कर दिया। हालांकि रेलवे का कहना है कि वीडियो में कॉफी कंटेनर टॉयलेट से बाहर लाया जा रहा है, जो अपने आप में गलत है। रेलवे ने इस मामले में एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

'मराठियों को मुंबई से हटाने की साजिश है बुलेट ट्रेन और वडोदरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट'

नीतीश के करीबी दिग्गज दलित नेता ने छोड़ी जदयू, मोदी से मिलने पर हुए थे नाखुश