
भूत होते हैं या नहीं यह तो हमें नहीं पता लेकिन भूत जैसा कोई बुरा साया जरूर होता है। जिससे हमें डर लगता है। डर लगता है कि वह हमें कुछ कर न दें। अक्सर हम फिल्मों में भूतों से जुड़ी हुई कई फिल्म देखते हैं। ऐसी ही एक कहानी है एक रेलवे स्टेशन की बेशक आपको वह कहानी फिल्मी लगें लेकिन यहां के लोगों का मानना है कि यह सच है। हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक भूतिया रेलवे स्टेशन है कि जहां पिछले 50 सालों से कोई भी नहीं आता। खासतौर पर रात में तो बिल्कुल भी नहीं। यह स्टेशन पड़ता है कोलकाता से 260 किमी दूर। बेगनकोडार नाम के इस स्टेशन पर सफेद साड़ी वाली चुड़ैल का खौफ है। इस चुड़ैल का यहां इतना डर है कि न तो यहां कोई ट्रेन रूकती है और न ही कोई सवारी आती है।
बता दें कि यह स्टेशन 1962 में बना था। लेकिन अगले ही कुछ सालों में लोगों ने कहा कि यहां कोई बुरी शक्ति है। 1967 तक आते-आते लोगों को यहां भूत जैसा कुछ महसूस होने लगा। जिसके बाद इस स्टेशन पर लोगों ने आना कम कर दिया। आज आलम यह है कि इस स्टेशन पर लोग आने से कतराते हैं।
- ऐसा बताते हैं कि यहां के स्टेशन मास्टर ने पुरलिया इलाके में रेलवे लाइन के पास एक सफेद साड़ी पहने एक महिला का भूत देखा था। जिसके बाद उस स्टेशन मास्टर की ही मौत हो गई। ऐसी अफवाह फैलाई गई कि उसी चुड़ैल ने उसे मारा है।
- ऐसा भी कहा जाता है कि वह यह महिला थी जिसकी कुछ सालों से पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। वहीं किसी ने बताया कि किसी ने उसे सफेद साड़ी में उस महिला को प्लेटफॉर्म पर नाचते देखा था।
- कुछ समय बाद इस स्टेशन को एक हॉल्ट की तरह इस्तेमाल किया जाने लगा। लेकिन भूतिया अफवाह के चलते रेलवे कर्मचारी ट्रेन को रोकने से भी डरने लगे। फिर यह स्टेशन हॉल्ट के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जाने लगा।
- हालांकि इस पर बेंगलुरु की एक पैरानॉर्मल रिसर्च टीम ने यहां स्पेशली रात गुजारी जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लोगों की अफवाह है यहां कुछ भी ऐसा नहीं हैं।
Published on:
01 Jan 2018 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
