
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के मकसद से जैश-ए-मोहम्मद के करीब पांच खूंखार आतंकी सीमापार कर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक LoC पर भारत-पाक के बीच तनाव का फायदा उठाते हुए ( JeM terrorists infiltrated ) जैश आतंकी हिंदुस्तानी सीमा में घुसे गए। इसकी सूचना सुरक्षा बलों और इंटेलिजेंस को दी जा चुकी है।
अलर्ट पर सुरक्षाबल
घुसपैठ की खबर मिलते सीमा और अंदर तैनात सुरक्षा बल के जवान हाई अलर्ट पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इंटेलिजेंस इनपुट में कहा गया है कि घुसपैठ की ये घटना आने वाले दिनों में खतरनाक हो सकती है।
भारत-पाक सीमा पर पिछले 48 घंटों से दोनों ओर से भारी गोलाबारी जारी है।
इब्राहिम अजहर ने 15 आतंकियों संग ली ट्रेनिंग
शनिवार को ही खबर आई थी कि जैश सरगना मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर ( JeM terrorists infiltrated ) घाटी में घुसपैठ की तैयारी कर रहा है। इब्राहिम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 15 आतंकियों के साथ दहशतगर्दी फैलाने की ट्रेनिंग ली है।
इसमें मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के आतंकी कैंप शामिल हैं। इन आतंकियों की ट्रेनिंग खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद इलाके में हुई है।
ढेर हुए बैट के 7 घुसपैठिए
पाकिस्तान सेना की बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए Loc पर 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो और आतंकवादियों को ढेर किया। यह घटना 31 जुलाई और 1 अगस्त की दरम्यानी रात की है।
दो दिन में जैश के 4 आतंकी खल्लास
शनिवार को सेना ने बताया कि घुसपैठिए से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए। ढेर किए गए आतंकियों की पहचान जीनत उल इस्लाम, भट्ट मोहम्मद, उमर वाणी, खालिद भाई के तौर पर हुई है। इसके साथ ही सेना के दो दिन के भीतर जैश के चार आतंकी ( JeM terrorists infiltrated ) भी मारे गए हैं।
Updated on:
04 Aug 2019 06:54 pm
Published on:
04 Aug 2019 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
