21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: पुलवामा आतंकी हमले से 2 दिन पहले ही जैश ने दी थी धमकी, ट्विटर पर अपलोड किया था वीडियो

खुफिया सूत्रों से पता चला है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पिछले एक साल से पुलवामा को दहलाने की साजिश रच रहा था।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Feb 15, 2019

news

खुलासा: पुलवामा आतंकी हमले से 2 दिन पहले ही जैश ने दी थी धमकी, ट्विटर पर अपलोड किया था वीडियो

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों से पता चला है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पिछले एक साल से पुलवामा को दहलाने की साजिश रच रहा था। यहां तक कि जैश निजी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में जैश ने आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। इतना ही नहीं वीडियो में सुरक्षा बलों पर हमले की धमकी भी दी गई थी। आपको बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियों पर सवाल उठने लगे हैं।

यह खबर भी पढ़ें— पुलवामा हमला: सिद्धू ने किया पाकिस्तान पर बोलने से परहेज, कहा— आतंकवाद का कोई धर्म नहीं

ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था

खबर मिली है कि आतंकी संगठन ने जिस ट्विटर अकाउंट से वीडियो अपलोड किया था वह प्राइवेट है। वहीं, जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वीडियो 33 सेकेंड का है। पुलिस के अनुसार वीडियो में सोमालिया का एक आतंकी ग्रुप उसी तरह से सेना पर हमला करता दिखाई दे रहा है, जिस तरह से पुलवामा में अटैक किया गया। जानकारी के अनुसार इस ट्विटर हैंडल का नाम है '313_get' है। इस वीडियो में धमकी भरे संदेश के साथ कहा गया था कि 'इंशाअल्लाह, यही कश्मीर में होगा'।

यह खबर भी पढ़ें— पुलवामा अटैक: धमाके के बाद हिल गई थी धरती, दूर जा गिरे थे घरों में बैठे लोग

सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला वीडियो

वहीं, साइबर जानकारी की मानें तो धमकी भरा ये वीडियो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के माध्यम सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला गया था। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के चलते सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सही लोकेशन ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग