
खुलासा: पुलवामा आतंकी हमले से 2 दिन पहले ही जैश ने दी थी धमकी, ट्विटर पर अपलोड किया था वीडियो
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों से पता चला है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पिछले एक साल से पुलवामा को दहलाने की साजिश रच रहा था। यहां तक कि जैश निजी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में जैश ने आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। इतना ही नहीं वीडियो में सुरक्षा बलों पर हमले की धमकी भी दी गई थी। आपको बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियों पर सवाल उठने लगे हैं।
ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था
खबर मिली है कि आतंकी संगठन ने जिस ट्विटर अकाउंट से वीडियो अपलोड किया था वह प्राइवेट है। वहीं, जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वीडियो 33 सेकेंड का है। पुलिस के अनुसार वीडियो में सोमालिया का एक आतंकी ग्रुप उसी तरह से सेना पर हमला करता दिखाई दे रहा है, जिस तरह से पुलवामा में अटैक किया गया। जानकारी के अनुसार इस ट्विटर हैंडल का नाम है '313_get' है। इस वीडियो में धमकी भरे संदेश के साथ कहा गया था कि 'इंशाअल्लाह, यही कश्मीर में होगा'।
सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला वीडियो
वहीं, साइबर जानकारी की मानें तो धमकी भरा ये वीडियो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के माध्यम सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला गया था। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के चलते सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सही लोकेशन ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है।
Published on:
15 Feb 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
