27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनगर-लेह हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

श्रीनगर-लेह हाईवे पर शुक्रवार को अमरनाथ यात्रियों से भरी बस अचानक पलट गई।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Jul 06, 2018

amarnath yatra

श्रीनगर-लेह हाईवे पर अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली। श्रीनगर-लेह हाईवे पर शुक्रवार को अमरनाथ यात्रियों से भरी बस अचानक पलट गई। जानकारी है कि हादसे में दो लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बस श्रीनगर-लेह हाईवे पर गंदरबल में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे यात्री

बताया जा रहा है कि बस में कई यात्री सवार थे, ये सभी श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलटी किसी खाई में नहीं गिरी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना का खबर मिलते ही मौके पर राहत एंव बचाव कर्मी पहुंच गए है।

पहलगाम से यात्रा बहाल, लेकिन बालटाल मार्ग पर तीसरे दिन भी स्थगित

बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को पहलगाम से तो शुरू कर दी गई थी लेकिन बालटाल मार्ग पर यह लगातार तीसरे दिन भी स्थगित है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में थोड़ी सुधार के बाद ही पहलगाम से यात्रा को बहाल किया गया है, लेकिन बालटाल मार्ग से अभी तक यात्रा शुरू नहीं की गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा बाधित हुई है।

हम आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक धसक गया पहाड़, मंजर देखकर रूह कांप गई

खराब मौसम से अभी तक 11 लोगों की मौत

अमरनाथ के दोनों मार्गों पर भूस्खलन और भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से श्रद्धालु बेस कैंप में ही ठहरे हुए हैं। भूस्खलन और खराब मौसम से अभी तक 11 लोगों के मरने की भी खबर है। बता दें कि इस साल की अमरनाथ यात्रा में लगभग 68,000 तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं। इस साल की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी जो रक्षाबंधन तक चलेगी।