
Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के हाथ लगी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के बडगाम से बड़ी जानकारी सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ ( Jammu-Kashmir Encounter ) में एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने और तलाशी अभियान ( Search operation ) शुरू करने के बाद सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई।
जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि एक अज्ञात आतंकवादी बडगाम मुठभेड़ में मारा गया। ऑपरेशन जारी है। आपको बता दे कि इससे पहले श्रीनगर शहर के बटमालू में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक महिला की भी मौत हो गई थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी थी। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक अधिकारी भी घायल हो गया था।
आईएएनएस के अनुसार इंस्पेक्टर जनरल (आईजी), कश्मीर, विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।
Updated on:
22 Sept 2020 05:27 pm
Published on:
22 Sept 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
