
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले के बाद टारगेट पर जैश सरगना, अबतक 69 आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, आतंकियों की भर्ती में स्थानीय युवकों की भी कमी आई है। साथ ही सुरक्षाबलों ने पिछले साल 272 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। सेना और जम्मू पुलिस ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। श्रीनगर में सेना और जम्मू पुलिस की ओर से संयुक्त बयान में कहा कि 2018 272 आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अबतक जैश के 46 आतंकी मारे गए।
निशाने पर जैश सरगना
सेना के जनरल ऑफिसर कमांडो केजीएएस ढिल्लन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट अभियान को और बढ़ाया जाएगा। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 272 आतंकियों को सफाया किया जा चुका है। सेना के अधिकारी ढिल्लन ने कहा कि हमारा टारगेट जैश-ए-मुहम्मद चीफ है जिसके घाटी में लगातार सक्रियता बढ़ी हुई है। पुलवामा हमले के बाद सेना और पुलिस की जैश सरगना पर लगातार नजर बनी हुई है।
पुलवामा के बाद 13 पाकिस्तानी आतंकी की भी मौत
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ढिल्लन ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद इस साल अभी तक 69 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। पुलवामा हमले के बाद जैश के 25 आतंकियों को ढेर किया गया था। उसमें 13 पाकिस्तान से आए आतंकी शामिल थे।
Published on:
24 Apr 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
