
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) में पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को संघर्ष विराम ( Pakistan violated ceasefire ) का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सेना ने सीमा पर पाकिस्तान के कई बंकर, लॉन्च पैड और फ्यूल डंप को तबाह कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे भारतीय सेना ( Indian Army ) पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब दिया। वीडियो में पाकिस्तानी बंकर तबाह होते ही भी नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान ने कई सेक्टरों में बिना उकसावे के फायरिंग की
आपको बता दें कि उत्तर कश्मीर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने कई सेक्टरों में बिना उकसावे के फायरिंग की, जिसमें दो जवान और एक बीएसएफ अधिकारी शहीद हो गए। साथ ही तीन नागरिक भी मारे गए। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में, बीएसएफ अधिकारी सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। बीएसएफ कश्मीर, सर्वोच्च बलिदान पर आपको सैल्यूट करता है।
केरण सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ के प्रयास
इससे पहले सेना ने कहा था कि उसने केरण सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। जबकि पाकिस्तान ने इसी दौरान एलओसी पर विभिन्न सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सेना ने कहा कि केरण सेक्टर में शुक्रवार को एलओसी से लगी अग्रिम चौकी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद पहले से ही अलर्ट जवान ने संदिग्ध घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
वहीं, भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के आठ सैनिकों को मार गिराया है। भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई अपने जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है।
Updated on:
13 Nov 2020 08:04 pm
Published on:
13 Nov 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
