10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जम्मू कश्मीर: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी मिनी बस, 20 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर: बानीहाल से रामवन जा रही एक मिनी बस जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास गिरी।

2 min read
Google source verification
Jammu

जम्मू कश्मीर: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी मिनी बस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। बानीहाल से रामवन जा रही एक मिनी बस जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास गिर गई, बचाव कार्य जारी। हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी मिनी बस , 9 की मौत

कई लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह मुसाफिरों से भरी बस केला मोड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दो सौ फीट गहरी खाई में गिरी बस में अब तक 20 लोगों की दर्दनाक मौत गई। जबकि 15 लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। बचाव अभियान में शामिल एक शख्स ने बताया कि घटना के बाद बचाव कार्य शुरू हुआ, खाई से दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं इस हादसे में पंद्रह लोग घायल हुए। डिप्टी कमिश्नर शौकत एजाज ने गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के एयरलिफ्ट करने को कहा है। बता दें कि इससे पहले घाटी में सितंबर के महीने में किश्तवाड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया था। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 16 लोग जख्मी हुए। हादसा किश्तवाड़ से करीब 20 किलोमीटर दूर ठकुराई इलाके में हुआ, जब यात्रियों को लेकर मिनी बस केशवान से किश्तवाड़ की तरफ आ रही थी। ठकुराई इलाके में जर्जर सड़क की वजह से मिनी बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में चिनाब के पास जा गिरी।

कई जवान हुए जख्मी
उधर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिल में एक सड़क दुर्घटना में भारीय सेना के करीब 16 जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जिला के कानिपोरा इलाके में 23 पारा के जवानों को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जूनियर कमिश्नर ऑफिसर (जेसीओ) सहित 16 जवान जख्मी हो गए। कुछ लोगों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग