19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने नेताओं से हटाई नजरबंदी, इनके नाम शामिल

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के समय वहां कुछ नेताओं को किया गया था नजरबंद प्रशासन ने कश्मीर में हिंसा भड़कने की आशंका के चलते उठाया था यह कदम

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Oct 02, 2019

d.png

,,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी है। प्रशासन ने इसके साथ ही घाटी में हालात सामान्य होने का भी दावा किया है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटाने के समय वहां कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया था।

प्रशासन ने कश्मीर में हिंसा भड़कने की आशंका के चलते यह कदम उठाया था।

पंजाब: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतसर से खालिस्तानी आतंकी गिरफतार

नई जानकारी के अनुसार नजरबंदी हटाई जाने वालों में नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी के नेता शामिल हैं। जबकि चौधरी लाल सिंह के साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के देवेंद्र राणा, कांग्रेस रमन भल्ला, एसएस सालाथिया, और पैंथर्स पार्टी के हर्षदेव सिंह से भी नजरबंदी हटाई गई है।

इस दौरान पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को भी नजरबंद किया गया था।

RSS प्रमुख मोहन भागवत की घोषणा- विचार बदलते रहते हैं लेकिन 'भारत हिंदू राष्ट्र है'

Chandrayaan 2: ISRO प्रमुख सिवन का बयान— कभी नहीं किया मिशन के 98% सफलता का दावा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए को हटा दिया था।

केंद्र सरकार की ओर से संसद के दोनों सदनों में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पेश किया था, जिसको मंजूरी के बाद यह कानून में तब्दील हो गया।

इस बिल के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला राज्य तो लददाख सीधे केंद्र सरकार के नियंत्रण में होगा।