
कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। लगातार सीमापर तनाव का माहौल पैदा किए हुए हैं। रविवार देर रात से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछे जिले में बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से फायरिंग और मोर्टार शेल दागे जा रहे हैं। इधर भारतीय सेना द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिया जा रहा है। भारी गोलीबारी में 4 भारतीय जवान घायल हो गए हैं । घायल जवानों को उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुंछ में दागे जिंदा मोर्टार
गौरतलब है कि रविवार को पुंछ के बालाकोट सेक्टर में ही पाकिस्तान ने जिंदा मोर्टार शेल दागे थे। साथ ही अंधाधुध फायरिंग की थी। लेकिन समय रहते भारतीय सुरक्षाबलों ने उसे डिफ्यूज कर दिया था। मोर्टार मेंढर सब-डिवीजन के बालाकोट गांव के पास जिंदा पड़ा मिला था।
इससे पहले आतंकियों ने शोपियां में फल कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। आतंकियों ने सेब की फलों में आग लगा दी है। साथ ही आतंकियों ने धमकी दी है कि वो कारोबार करना बंद कर दे नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Updated on:
16 Sept 2019 04:30 pm
Published on:
16 Sept 2019 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
