scriptजम्मू-कश्मीर: बारामूला हिंसा में घायल युवक की मौत, घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात | JAMMU-KASHMIR: Death of injured youth in Baramulla violence | Patrika News

जम्मू-कश्मीर: बारामूला हिंसा में घायल युवक की मौत, घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात

locationनई दिल्लीPublished: May 16, 2019 11:46:59 am

Submitted by:

Mohit sharma

बारामूला में सुरक्षा बलों से हुए संघर्ष में घायल हुए युवक की गुरुवार को मौत हो गई।
शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया था।
बच्ची के साथ रेप की घटना के विरोध में घाटी में प्रदर्शन होने के बाद यह हिंसा फैली थी

JAMMU-KASHMIR

जम्मू-कश्मीर: बारामूला हिंसा में घायल युवक की मौत, घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां हाल ही में सुरक्षा बलों से हुए संघर्ष में घायल हुए 23 साल के एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई। युवक को घायलावस्था में श्रीनगर स्थित सुपर स्पेशिएलिटी शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अरशद अहमद दार (23) की गुरुवार को मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी, एक जवान भी शहीद

रेप की घटना के विरोध में घाटी में प्रदर्शन

आपको बता दें कि कश्मीर के बारामूला जिले के पत्तन क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। इस दौरान सुरक्षा बलों से संघर्ष के दौरान दार घायल हो गया था। दरअसल, बांदोपोरा में आठ मई को तीन वर्षीय बच्ची के साथ रेप की घटना के विरोध में घाटी में प्रदर्शन होने के बाद यह हिंसा फैली थी। वहीं, अरशद अहमद दार की मौत के बाद प्रशासन ने गुरुवार को पत्तन तथा बारामूला और बांदीपोरा जिलों के कुछ अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिससे यहा कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मार गिराए

वहीं, पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मार गिराए हैं। हालांकि मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान भी शहीद हो गया है, जबकि दो जवान समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना पुलवामा के दलीपोरा इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के दलीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की सर्च आॅपरेशन शुरू किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो