31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: बांदीपोरा में लश्कर के 4 आतंकवादी गिरफ्तार, त्राल में जैश का कमांडर ढेर

कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस कार्रवाई में लश्कर के चार आतंकवादी गिरफ्तार पुलिस को उनके पास बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं

2 min read
Google source verification
कश्मीर: बांदीपोरा में लश्कर के 4 आतंकवादी गिरफ्तार

कश्मीर: बांदीपोरा में लश्कर के 4 आतंकवादी गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर ( North Kashmir ) के बांदीपोरा ( Bandipora ) जिले में स्थित हाजिन क्षेत्र में सेना व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ( joint action ) में लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba ) के चार आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस को उनके पास बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो यूबीजीएल (अंडरब्रेल ग्रेनेड लॉन्च), छह यूबीजीएल ग्रेनेड, 10 एके 47 मैगजीन और एके-47 के 512 राउंड बरामद हुए हैं।

तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक के पूर्व सांसद के सी पलानीस्वामी कोयंबटूर में गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ( Jammu and Kashmir Police ) ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं गिरफ्तार आतंकवादियों से उनके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर ( ( Jammu and Kashmir ) के पुलवामा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी मार गिराया है।

हालांकि मुठभेड़ में दो भारतीय जवान भी घायल हो गए हैं। अभी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

बिहार: पटना के कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाया बैन, 250 रुपए का जुर्माना

भारत में कोरोना वायरस का अलर्ट, चीन से केरल लौटे 7 लोगों को निगरानी में रखा

जानकारी के अनुसार सेना को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते थी, जिसके बाद उन्होंने वहां सर्च आॅपरेशन शुरू किया।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन, उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते ही आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।