
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद पैदा हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बयानों से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ताजा मामला मोदी कैबिनेट के दिग्गज मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) से जुड़ा है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) ने कश्मीर मसले को लेकर नया नारा दिया है। गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय कश्मीर जय भारत, अबकी बार उस पार।'
राजनीतिक जानकार गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) के ट्वीट के मायने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK ) से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी संसद में PoK भी कश्मीर का अभिन्न हिस्सा बताया था।
दरअसल, यह बात 6 अगस्त की है, जब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बोलते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के साथ ही पीओके और अक्साई चीन भी भारत का ही हिस्सा है। शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की देश के लिए इतनी अहमयित है कि उसके लिए नेता अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कश्मीर मसले पर अपना रुख भी साफ करने को कहा था।
Updated on:
20 Aug 2019 03:22 pm
Published on:
20 Aug 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
