
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर जारी घमासान के बीच कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक धमाका हुआ है। रविवार को नियंत्रण रेखा के पास दुकान में हुई इस विस्फोट ( Keran Blast ) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तलाशी के दौरान दुकान से 15 हथगोले बरामद हुए हैं।
एक शख्स की मौत
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कुपवाड़ा में इस तरह की दूसरी घटना है। केरन सेक्टर ( Keran sector ) के फरकियान में एक दर्जी की दुकान के अंदर सुबह करीब 9.20 बजे के आसपास यह विस्फोट हुआ। इसमें स्थानीय निवासी अब्दुल हमीद बजाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
15 ग्रेनेड बरामद, इलाके में सनसनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरे इलाके में इसकी आवाज सुनी गई। ( Keran Blast ) विस्फोट में एक मकान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा। दुकान से 15 हथगोले बरामद होने के बाद पुलिस ने दर्जी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
केरन सेक्टर में भारी गोलीबारी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सैनिक केरन सेक्टर में भारी गोलीबारी कर रहे हैं। इस दौरान नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षा बलों ने पांच से सात घुसपैठियों को मार गिराया है।
Updated on:
04 Aug 2019 08:05 pm
Published on:
04 Aug 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
