22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्‍मू-कश्‍मीर में पटरी पर लौटी जिंदगी, मस्जिदों में नमाज को निकले लोग

Jammu-Kashmir में आर्टिकल 370 हटने के बाद जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा मुस्लिम युवकों ने भी मस्जिदों में पहुंचकर जुमे की नमाज अदा की

less than 1 minute read
Google source verification
jammu kashmir

नई दिल्ली।आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। शुक्रवार को राज्य में जहां लोग जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकले, वहीं मुस्लिम युवकों ने भी मस्जिदों में पहुंचकर जुमे की नमाज अदा की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देश के बाद अब लोकल प्रशासन ने कश्मीर घाटी में लगे प्रतिबंधों में ढील देने के फैसला किया है। लोगों को स्थानीय मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज अदा करने की अनुमति देना भी इसी का ही हिस्सा है।

कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर बना रहा सुरंग

स्थानीय प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए स्थानीय लोगों को राहत दी गई है। हालांकि ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भीड़ के रूप में एकजुट लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्नाव रेप केस से लेकर चमोली में बादल फटने तक की 10 बड़ी खबरें

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारअजीत डोभाल ने आज यानी शुक्रवार को श्रीनगर शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में 2 घंटे से अधिक समय बिताया। एनएसए डोभाल ने सैनिकों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह ने किया आर्टिकल 370 हटाने का स्वागत

आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि ईद के दौरान जम्मू-कश्मीर को लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग