31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुसा, पुंछ में सेना हाईअलर्ट पर

भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर को देखकर जवाबी कार्रवाई में कुछ राउंड्स फायरिंग भी की

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Sep 30, 2018

helicopter

chinese helicopter in uttarakhand

नई दिल्ली। आतंकवाद के मसले पर संयुक्त राष्ट्र संघ में बेनकाब हुए पाकिस्तान ने सीमा पार से एक बार फिर दुस्साहस करने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने इस पर बार हवाई क्षेत्र में घुसपैठ कर सीमा का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में रविवार को पाकिस्तानी वायुसेना का हेलीकॉप्टर दिखाई दिया। यह हेलीकाप्टर सीमा में आचानक घुस गया। जिसके बाद सीमा पर सेना को हाईअलर्ट कर दिया गया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान का एक हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा के अंदर दाखिल होता देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर को देखकर जवाबी कार्रवाई में कुछ राउंड्स फायरिंग भी की। फिर यह वापस अपनी सीमा में चला गया। पाकिस्तान के उल्लंघन से एक बार फिर सीमा पर तनाव गहरा गया है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि हेलीकॉप्टर ने गलती से सीमा का उल्लंघन किया या यह सोची समझी रणनीति थी।

मन की बात: पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने दुश्मनों को दी मुंहतोड़ जवाब की चेतावनी

जवाबी कार्रवाई भी की गई

बताया गया है कि रविवार को पुंछ के गुलपुर सेक्टर में दोपहर करीब 12:30 बजे यह हेलिकॉप्टर भारत की सीमा के अंदर देखा गया। यह भारतीय सीमा के कई मीटर अंदर तक दाखिल हो गया था। वीडियो में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए गन शॉट्स की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं। बता दें कि यह इलाका घुसपैठ को लेकर काफी संवेदनशील माना जाता है।

जम्मू कश्मीर: बीएसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

इलाके की रेकी करने की आशंका

जितनी ऊंचाई पर यह हेलिकॉप्टर उड़ रहा था उससे आशंका जताई जा रही है कि यह इलाके की रेकी करने आया था। बताया गया है कि नियमों के अनुसार रोटर वाला कोई जहाज नियंत्रण रेखा के एक किलोमीटर नजदीक नहीं आ सकता,जबकि बिना रोटर का कोई प्लेन सीमा के 10 किलोमीटर नजदीक नहीं आ सकता।