19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू में आतंकी साजिश नाकाम, लश्कर-ए-तैय्यबा का लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी गिरफ्तार

इस आतंकी की पहचान सैयदाबाद पसतूना निवासी आमिर अशरफ खान के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस को कई चीनी हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 01, 2021

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आंतकवादियों की शीतकालीन राजधानी में हमले की योजना को नाकाम करते हुए लश्कर ए तैयबा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।

खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया, अब तक कर चुका है कई हत्याएं

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति अवंतीपुरा और त्राल इलाके में रहने की जगह, सामान और हथियारों के ट्रांसपोर्टेशन में आतंकियों की मदद करता था। पुलिस ने इस आतंकी को गिरफ्तार करने के लिए भारतीय सेना के 42 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मदद ली थी।

पुलिस के अनुसार इस आतंकी की पहचान सैयदाबाद पसतूना निवासी आमिर अशरफ खान के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस को कई चीनी हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।

बता दें साल 2020 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं साल 2019 के मुकाबले में कम रही है। इसके साथ ही साल 2020 में जम्मू-कश्मीर में 100 से ज्यादा सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिनमें 90 कश्मीर में और 13 जम्मू क्षेत्र में थे।

संसद पर आतंकी हमले की 19वीं बरसी आज, पीएम मोदी बोले - इस हमले को हम कभी नहीं भूलेंगे

इन ऑपरेशन में 225 आतंकवादियों का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस के अनुसार जिन आतंकवादियों का एनकाउंटर किया गया उनमें से 47 आतंकी विभिन्न संगठनों के शीर्ष कमांडर थे।इसके अलावा साल 2020 में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16 जवान और सुरक्षा बलों के 44 जवान आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए हैं।