scriptजम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार | Jammu-Kashmir police busted terrorist module, 5 arrested | Patrika News

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2020 11:34:58 am

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

रच रहे थे बड़े आतंकी हमले की साजिश
ग्रेनेड हमलों में भी शामिल रहे हैं यही आतंकी
श्रीनगर में तलाशी अभियान, गोला-बारूद बरामद

jammu_police.jpg
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। केंद्रीय कश्मीर के डीआईजी डीएस विर्दी ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। विर्दी ने कहा कि- “समूह बड़ी आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।” मामले में गिरफ्तार सभी लोग श्रीनगर से हैं।
दिल्ली चुनाव : आप और कांग्रेस के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज

ग्रेनेड हमलों में भी शामिल रहे

पुलिस ने कहा कि ये लोग श्रीनगर में किए गए कुछ ग्रेनेड हमलों में भी शामिल रहे हैं। पुलिस ने कहा कि 8 जनवरी को हुब्बक चौक पर ग्रेनेड विफोस्ट हुआ था जबकि दूसरा विस्फोट कश्मीर यूनिवर्सिटी के सर सैयद गेट पर नवंबर 2019 हुआ था। इनकी संलिप्तता दोनों मामलों में थी।
Delhi Election: सिसोदिया ने नामांकन दाखिल करने से पहले निकाला पैदल मार्च

श्रीनगर बंद कराने के लिए भी जिम्मेदार

गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मुहम्मद आतंकवादियों में एजाज अहमद शेख (ड्राइवर), उमर हमीद शेख (स्ट्रीट वेंडर), इम्तियाज अहमद (खेल सामान दुकान का मालिक), नसीर अहमद नीर (व्यवसायी) शामिल हैं। यह सभी हजरतबल इलाके के निवासी हैं। एक अन्य फारूक अहमद गुजारी, सौरा का रहने वाला है। डीजीपी ने कहा कि- “प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह समूह श्रीनगर को बंद कराने के लिए जिम्मेदार था।”
Delhi Election: सोनिया गांधी के कहने के बावजूद चुनाव लड़ने से पीछे हटे ये दिग्गज!

गोला-बारूद बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए जिसमें जिलेटिन स्टिक्स, विस्फोटक, डेटोनेटर, बाडी वेस्ट, बैटरी और नाइट्रिक एसिड शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो