6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर पुलिस जुटा रही हर मस्जिद और मौलवी की जानकारी

Srinagar जिला पुलिस ने लिखा खत हर जोन के मस्जिद और मौलवी की मांगी जानकारी घाटी में तैनात हो रहे हैं 10 हजार अतिरिक्‍त सुरक्षाबल

2 min read
Google source verification
mosque.jpg

mosque

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों की तैनाती के फैसले का विरोध अभी थमा नहीं है। अनुच्छेद-35ए हटाने की सुगबुगाहट से घाटी में तनाव का माहौल है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय घाटी में स्थित मस्जिदों को लेकर आंकड़े जुटा रही है।

सभी मस्जिदों की मांगी गई जानकारी

श्रीनगर जिला पुलिस मुख्‍यालय से श्रीनगर के सभी पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र जारी किया गया है। मस्जिदों की संख्या, पता और उसके संचालकों की जानकारी मांगी गई है। पत्र में कहा गया है कि अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी मस्जिदों की सभी जानकारी जल्‍द से जल्‍द उपलब्‍ध कराएं। ताकि इसे उच्‍च स्‍तर के पास भेजा जा सके।

बाघों के लिए भारत दुनिया का सबसे सुरक्षित आशियाना : पीएम मोदी

श्रीनगर पुलिस मुख्‍यालय ने जारी किया पत्र

एसएसपी की ओर से यह पत्र एसपी सिटी साउथ जोन श्रीनगर, एसपी सिटी हजरतबल जोन श्रीनगर, एसपी सिटी नॉर्थ जोन श्रीनगर, एसपी सिटी ईस्‍ट जोन श्रीनगर और एसपी सिटी वेस्‍ट जोन श्रीनगर को जारी किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए प्रियंका गांधी ही सबसे काबिल उम्मीदवार: शशि थरूर

घाटी भेजे जा रहे हैं 10 हजार जवान

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA ) अजीत डोभाल के घाटी से लौटने के बाद केंद्र ने राज्य में 10 हजार अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात करने का फैसला किया है।

अनुच्छेद-35ए हटाने की तैयारी?

सूत्रों की माने तो केंद्र ने ये कदम article 35a हटाने के बाद बिगड़े हालात से निपटने के लिए लिया है। घाटी में पिछले कई दिनों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की अतिरिक्त कंपनियों का आना भी जारी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग