
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की पुलिसकर्मियों को धमकी, कहा नौकरी छोड़ दो वरना कर देंगे हत्या
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जम्मू से आए दिन आतंकी हमले की खबरें आती हैं और दिनों-दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं।
घर में घुसकर दे रहे हैं धमकी
अब आलम ये है कि आतंकी जम्मू में लोगों के घर में घुसकर उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। साथ ही खबर है कि अब आतंकी निहत्थे पुलिसकर्मियों व सुरक्षा बलों के जवानों के घरों में घुसकर उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वो पुलिल की नौकरी छोड़ दें. नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
सीआरपीएफ जवान की घर में घुसकर हत्या
बता दें कि रविवार को आतंकियों ने एक सीआरपीएफ के जवान की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी। अब उसके बाद से खबर है कि आतंकियों ने तीन अन्य पुलिसकर्मियों के घर में घुसकर हमला किया और उन्हें खुली धमकी भी दी है।
शोपियां जिले में पुलिसकर्मियों पर हमला, दी नौकरी छोड़ने की धमकी
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कुछ हथियारबंद आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों पर हमला बोला। जानकारी है कि आतंकियों ने उनके घरों में घुस कर हमला किया और नौकरी छोड़ने का धमकी भी दी।
बात नहीं मानी तो कर देंगे हत्या
आतंकियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ी तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। बता दें कि पिछले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर घाटी में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों पर हमले की ये तीसरी घटना है।
गौरतलब हो कि शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा के त्राल इलाके से पुलिस ऑफिसर मुदासिर अहमद लोन को भी अगवा कर लिया था। आतंकियों ने लोन को भी नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। लोन जम्मू-कश्मीर पुलिस में कुक हैं।
आंकड़ों की मानें तो 2018 के शुरुआती छह महीनों में 39 सुरक्षाकर्मी, 17 सैनिक, 20 पुलिसर्मी और दो सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जान गंवाई है।
Published on:
01 Aug 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
