
,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों के माध्यम से त्राल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। तभी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों ने इस बीच दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर से दो आंतकियों को पकड़ा था।
पकड़े गए आतंकियों में आतंकी संगठन हिजबुल का एक टॉप टेरेरिस्ट नावेद बाबू शामिल है। नावेद शोपियां में एक ट्रक चालक की हत्या मामले का आरोपी है।
यही नहीं वह सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों में भी शामिल रहा है।
गौरतलब है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान कश्मीर घाटी को अशांत बनाने में लगा है।
यही वजह है कि सीमा पर सीजफायर तोड़ने के अलावा है, वह सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहता है।
Updated on:
12 Jan 2020 06:59 pm
Published on:
12 Jan 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
