
जम्मू-कश्मीर में सुबह सात बजे से मतदान जारी।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग सुबह से ही लोग पोलिंग स्टेंशनों पर लाइन में लगे हैं। आज 31 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा।
जम्मू-कश्मीर के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया है कि आज जिला विकास परिषद के छठे चरण के मतदान के साथ 334 पंच और 77 सरपंच सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
28 नवंबर को संपन्न हुआ था पहला चरण
बता दें कि गुरुवार को जिला विकास परिषद चुनाव के पांचवें चरण में कश्मीर डिवीजन के 37 और जम्मू के 20 चुनाव क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था। डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए भी गुरुवार को पंचायत उपचुनाव हुए थे। बता दें कि डीडीसी चुनाव का पहला चरण 28 नवंबर को संपन्न हुआ था। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है
Updated on:
13 Dec 2020 09:11 am
Published on:
13 Dec 2020 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
