26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू: सुंजवां हमले के बाद कैंप में छिपे हैं आतंकी, बिल्डिंग को उड़ाने की तैयारी में सेना

सुजवां आर्मी कैंप के जिस बिल्डिंग में आतंकवादी छिपे हैं उसे सेना अब उड़ाने की तैयारी कर रही है।

3 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Feb 10, 2018

JAMMU

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सुजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में अब सेना बड़ा कदम उठाने जा रही है। खबर है कि हमले के बाद जिस मकान में आतंकवादी छिपे हैं, अब उसे बम से उड़ाने की तैयारी की जा रही है। आतंकियों की संख्या 4 से 5 के बताई जा रही है। इससे पहले सेना इस बात को लेकर निश्चिंत होना चाहती है कि बिल्डिंग में कोई आम नागरिक तो नहीं है, जिसे आतंकी ढाल बनाना चाहते हैं। इसके लिए उधमपुर से पैरा कमांडो बुलवाए गए हैं।

हेलिकॉप्टर से रखी जा रही नजर
सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और गोलीबारी भी जारी है। आसपास के लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। किसी भी हालात से निपटने के लिए सेना हेलिकॉप्टर के जरिए पूरे ऑपरेशन पर निगरानी कर रही है। इस हमले में अबतक एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 7 लोग जख्मी है। घायलों में एक मेजर, दो जेसीओ और बाकि नागरिक हैं।

कश्मीर: आर्मी कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हमला, एक जवान शहीद, रक्षा मंत्री ने ली जानकारी

पूरे ऑपरेशन पर गृहमंत्रालय की नजर
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन को सुंजुवां में चल रहे ऑपरेशन पूरी जानकारी दी है। इस आतंकी घटना को लेकर गृह मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है। आतंकियों की संख्या का अभी ठीक पता नहीं चल पाया है, सैन्य अभियान अभी जारी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर हमले की निंदा की है। हमले के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। कैंप के नजदीक 500 मीटर के दायरे में सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कैंप पर हमला करने वाले आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।

सुबह 4:55 बजे की घटना
घटना शनिवार सुबह 4:55 बजे के आसपास की है। आतंकियों ने यहां अंधेरे को ढाल बनाते हुए आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला आर्मी के फैमिली क्वॉर्टर्स पर किया गया है। यह हमला सुनजान आर्मी कैंप पर किया गया। आतंकियों ने सुबह 4:55 बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए सेना के कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक यह हमले में कैंप के फैमिली क्वॉर्टर्स को निशाना बनाया गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की है। गृहमंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।

ऐसे किया हमला
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि जिस आर्मी कैंप पर हमला हुआ उसमे संतरी ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को भांपा था। आतंकी एक फैमिली क्वॉर्टर में जा घुसे और गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक हवलदार और उसकी बेटी के घायल होने की खबर है। संतरी के बंकर से आ रही गोलियों की आवाजों के बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी गई। हालांकि अभी तक आतंकियों की संख्या के बारे में पुख्ता जानकारी हाथ नहीं आ पाई है।

जम्मू-कश्मीर का दौरा
रक्षा सचिव संजय मित्रा और उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट शरत चंद ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर वहां सीमाओं व आंतरिक इलाकों में सुरक्षा का जायजा लिया। दोनों ने बदामी बाग छावनी का दौरा किया जहां चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. भट ने उन्हें सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रक्षा सचिव ने नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों का भी दौरा किया है और भीतरी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मित्रा को इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने में सभी सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय की भी जानकारी दी गई। इस बीच, उप सेना प्रमुख ने भी मौजूदा सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया।रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में इस साल 29 जनवरी तक भारत-पाक सीमा पर कुल 192 बार युद्ध विराम का उल्लंघन होने की जानकारी दी थी।वहीं, 2017 में 860 बार युद्ध विराम का उल्लंघन हुआ था। वर्ष 2016 में 228 बार और 2015 में 152 बार युद्ध विराम का उल्लंघन हुआ था।