19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल मिश्रा पर जावेद अख्तर ने साधा निशाना, बोले- अब हो रहे हैं बेपर्दा

BJP leader Kapil Mishra पर Jawed akhtar ने साधा निशाना दिल्ली हिंसा पर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर बोला हमला जावेदः अब बेपर्दा हो रहे हैं कपिल मिश्रा

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में शुरू हुई हिंसा अब भी जारी है। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर दो पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान भड़की हिंसा में अभी तक सात लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, हिंसा के बाद 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली हिंसा को लेकर मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ( Javed akhtar ) ने ट्वीट कर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर निशाना साधा है।

दिल्ली के तनावपूर्ण हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल ( anil baijal) समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, अमित शाह को दी नसीहत

गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ाया जा रहा है। सारे कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं।

ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे दिल्ली की आम जनता को यह यकीन दिलाया जा सके कि जो कुछ भी हो रहा है, वो सब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस इसका 'अंतिम समाधान' निकाल लेगी।'

आपको बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा था, 'दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम- जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइयेगा, हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन।