14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनबाद में दर्दनाक हादसाः नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, महिला-बच्चे समेत पांच की मौत

Jharkhand के Dhanbad में दर्दनाक हादसा High Speed Car पुल से टकराकर नदी में जा गिरी महिला और बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत

2 min read
Google source verification
Dhanbad Road Accident

धनबाद में नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच लॉकडाउन ( Lockdown ) में दी गई छूट एक परिवार को भारी पड़ी। दरअसल झारखंड ( Jharkhand ) के धनबाद ( Dhanbad ) में एक दर्दनाक हादसे ( Road Accident ) में परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व में तेज रफ्तार एक कार ( Fast Speed Car ) अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खुदिया नदी ( River ) में जा गिरी।

इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है।

मौसम को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, जल्द मिलने वाली है गर्मी से राहत, जानें किन राज्यों में लुढ़केगा पारा

लॉकडाउन में छूट के बाद जा रहे थे घर
मिली जानकारी के मुताबिक कार कार धनबाद के रास्ते बंगाल जा रही थी। तभी खुदिया नदी के ऊपर पुल के डिवाइडर से कार टकराते हुए खुदिया नदी में गिर गई। मृतकों में दो वर्षीय बच्ची और महिला भी शामिल हैं।
हादसे में मारे जाने वाले लोगों की पहचान सच्चिदानंद सान्याल, मो. अखलाख अहमद, दानिश नवाज, अम्बरिन नवाज और अनाविया नवाज के रूप में की गई।

दानिश औरअम्बरिन दंपती हैं। दानिश अपनी पत्नी और छोटी बेटी अनाविया के साथ घर लौट रहा था। उनके साथ पत्नी का भाई मो. अखलाख भी था।

दरअसल गया में लॉकडाउन के दौरान सभी वहीं फंस गए। इसके बाद ईद मनाकर वे वापस कोलकाता लौट रहे थे। कार सच्चिदानंद सान्याल चला रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
पुलिस ने बताया कि कार का दरवाजा लॉक था, ऐसे में नहीं खुल पाने के कारण सभी सवारों का पानी में ही दम घुटने से मौत हो गई।

देश में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन! मिल रहे संकेत तो कर रहे यही इशारा

कार की रफ्तार का अंदाजा इस बता से लगाया जा सकता है कि वो पुल के शुरुआत में लगे बोल्डर को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।

कार के नदी में गिरने की आवाज पर स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे। लोगों इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को सीधा किया गया और सभी शवों को पीएमसीएच धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग