
जजपा के नेता गृह मंत्री अनिल विज से मिले।
नई दिल्ली। कृषि संबंधी कानूनों को लेकर किसान संगठनों की अपनी जिद पर अड़े रहने के साथ हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार की मुश्किलें भी कम होने की उम्मीद कम है। विपक्षी पार्टियों के साथ ही अब सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी ने भी सरकार पर किसानों के हितों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इस बात को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की।
जजपा भी किसानों के साथ
जजपा की राज्य इकाई के प्रमुख निशान सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। चौटाला ने बैठक के बाद कहा कि हमने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि किसानों के खिलाफ दर्ज मामले तुरंत वापस लिए जाएं। उन्होंने बताया है कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह यह मुद्दा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष उठाएंगे। चौटाला ने कहा कि जजपा किसानों की पार्टी है। हम सभी चौधरी देवी लाल की विचारधारा से जुड़े हुए हैं और किसानों के साथ खड़ा होना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
Updated on:
05 Dec 2020 08:35 am
Published on:
05 Dec 2020 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
