
सूर्य प्रकाश, जेएनयू स्टूडेंट अपनी आपबीती सुनाते हुए
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस ( JNU campus ) में रविवार शाम हुई हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। नकाबपोश बदमाशों ( Goons ) ने जेएनयू होस्टल में घुस कर हमला ( JNU Attack ) कर दिया। इस हमले में कई छात्रों ( Student ) और शिक्षकों ( teacher ) को गंभीर चोटें भी लगीं। नकाबपोश लोगों के निशाने पर साबरमती होस्टल था।
खास बात यह है कि गुडों की इस गुंडागर्दी की चपेट में एक नेत्रहीन छात्र भी आ गया। वो लगातार गुहार लगाता रहा लेकिन गुंडे उसे बेदर्दी से पीटते रहे। नेत्रहीन ( blind student ) छात्र सूर्य प्रकाश ने बताया वो दिल दहलाने देने वाला वाकया।
सूर्य प्रकाश ( Surya Prakash ) के मुताबिक रविवार शाम करीब पौने सात बजे का समय था। वो अपने कमरे में बैठे थे तभी बाहर से गाली-गलौच और चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगीं। इससे पहले कि सूर्य प्रकाश कुछ समझ पाते कई लोगों उनके कमरे में दरवाजा तोड़ते हुए घुस गए।
उन्होंने कमरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूर्य प्रकाश को डंडों से मारना शुरू कर दिया। छात्र ने बताया कि उनसे शराब की बदबू आ रही थी।
'मैं चिल्लाया कि मैं देख भी नहीं सकता हूं, मुझे क्यों मार रहे हो। मेरे चिल्लाने पर उनमें से एक ने गाली देकर कहा, झूठ बोलता है, इसे मारो।'
फिर उन्हीं में से किसी ने कहा कि ये अंधा है, तब वे मुझे गिरा हुआ छोड़कर आगे बढ़ गए।
सूर्य प्रकाश बताते हैं, मुझे काफी चोटें लगीं। मेरी हालत देख साथी छात्रों मुझे एम्स लाए और भर्ती कराया। वह कहते हैं, रात में ही मुझे कुछ कॉल आए, मुझसे कहा गया कि तुझे नहीं पीटना था गलती से पीटा गया।
चुप रहने की धमकियां दी गईं
अच्छा होगा कि तू चुप रहे। मुझे चुप रहने के लिए धमकियां दी जा रही हैं। मुझे डर लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन हमारी मदद करेगा।
Published on:
07 Jan 2020 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
