
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा में दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर में सात एयर प्यूरिफायर लगे हुए हैं और वो आराम बैठे हैं जबकि आम जनता प्रदूषण से परेशान हो रही है।
कपिल मिश्रा ने एक के एक कई ट्वीट कर केजरीवाल पर प्रदूषण खत्म करने के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सर अरविंद केजरीवाल, आपके पास सात एयर प्यूरिफायर हैं जो कि सीएम निवास में लगे हैं. सर आम आदमी के बारे में सोचिए ? कम से कम मीडिया के सामने तो आइए।
दूसरे ट्वीट ने लिखा कि एक साल पहले 28 अक्टूबर 2016 को फैसला हुआ था कि विशाल एयर प्यूरिफायर लगवाए जाएंगे, 5 विशाल एयर प्यूरिफायर लगवाने का काम एक महीने में पूरा हो सकता था। जरूरतमंदों को मास्क डिस्ट्रीब्यूट किये जा सकते है। झुग्गी बस्ती, अनधिकृत कॉलोनियों व रैन बसेरों में एयर प्यूरिफायर व मास्क का इंतजाम किया जा सकता है।
एम्स की बड़ी चेतावनी, दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की वजह से हो सकती है हजारों मौत
बता दें कि अब राजधानी दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल होने लगा है। इसी क्रम में प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी में गुरुवार को सुनवाई हुई। इसमें एनजीटी ने दिल्ली सरकार और सभी पड़ोसी राज्यों के सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही ऑड-ईवन पर बड़ा फैसला भी लिया गया है। दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया जाएगा। दिल्ली में ऑड-ईवन का यह तीसरा चरण लागू होगा।
एनजीटी ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपने लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया हुआ है। आप एक बार अस्पताल जाइए और देखिए लोगों को इस धुंध से क्या परेशानी हो रही है। वहीं अब इस प्रदूषण पर एनजीटी की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी। सुनवाई के दौरान ही एनजीटी ने कहा कि ये शर्मनाक है कि आप आने वाली पीढ़ी को क्या दे रहे हैं। हर तरफ धड़ल्ले से खुलेआम अवैध निर्माण किया जा रहा है। वहीं उस पर कोई रोक भी नहीं लगा पा रहे हैं। फिर भी आप सिर्फ ये कहते हैं कि कार्रवाई कर रहे हैं।
बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में धूं-धूं के कारण काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदूषण के जो दो मानक हैं पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का ही लेवल 500 के पार जा चुका है।
Published on:
09 Nov 2017 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
