29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रघुराम राजन ने ठुकराया AAP का ऑफर! नहीं जाएंगे राज्यसभा

आम आदमी पार्टी रघुराम राजन को टिकट देने का कर रही थी विचार। इसको लेकर पार्टी के अंदर मची थी अंदरूनी कलह

2 min read
Google source verification
Raghuram Rajan

नई दिल्ली: बुधवार को खबर आई थी कि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन राज्यसभा सांसद का चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी में इस बात के लिए विचार-विमर्श भी किया जा रहा है। इस बीच गुरुवार को ऐसी सभी अटकलों को रघुराम राजन ने खारिज कर दिया है। दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में पढ़ा रहे रघुराम राजन के दफ्तर की तरफ से जारी एक बयान में ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

रघुराम राजन ने दिया बयान
स्टेटमेंट में कहा गया है कि शिकागो में काम ज्यादा होने की वजह से इस ऑफर को अपना नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से रघुराम राजन को राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जो कि अगले साल जनवरी में होने हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया। हालांकि सूत्र बताते हैं कि दूसरे संभावित नामों पर भी चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक पार्टी ने किसी का नाम नहीं लिया है।

जनवरी में 3 सीटों पर होगा चुनाव
बता दें कि जनवरी 2018 में दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और तीनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी 3 सांसदों को चुनकर राज्यसभा भेजेगी। इससे पार्टी का अंदरूनी विवाद कई बार सार्वजनिक भी हुआ है। आप का शीर्ष नेतृत्व अब विशेषज्ञों के नामों के सहारे पार्टी नेताओं की आपसी कलह का शांत करना चाहता है।

कई और नामों पर चर्चा
सूत्र बताते हैं कि पार्टी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के नाम पर विचार कर रही है। इसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन का नाम सबसे ऊपर था। सूत्रों की मानें तो इस बारे में पार्टी ने उनसे इस बाबत संपर्क भी किया है। लेकिन इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

आप में मची है अंदरूनी कलह
हालांकि, जानकार बताते हैं कि जिस पार्टी का नेतृत्व योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण जैसे क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों को अपने साथ नहीं रख सकी। कुमार विश्वास जैसी लोकप्रिय हस्ती के साथ जिसका मनमुटाव चल रहा है, उसके साथ क्षेत्र विशेष की दूसरी शख्सियतों की कैसी निभेगी।