
नई दिल्ली। पूरे में जोश-ओ-खरोश के साथ करगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas )की 20 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसी कड़ी जम्मू कश्मीर के द्रास में भी छात्रों ने हैरतअंगेज युद्ध कौशल दिखाया। करगिल बैटल स्कूल में छात्रों ने पहाड़ पर चढ़ने से हमले तक की कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।
जब दोबारा हुआ करगिल युद्ध ....
इस दौरान करगिल युद्ध के दृश्यों को भी दोहराया गया। छात्रों के साहस को देख हर कोई हैरान रह गया।
क्या है करगिल बैटल स्कूल
बता दें कि करगिल बैटल स्कूल में सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पहाड़ों पर जंग लड़ने गुर सिखाए जाते हैं। बैटल स्कूल में जवानों को कई तरह की टेक्निक्स के बारे में बताया जाता है।
जलंधर में दौड़ का आयोजन
वहीं दूसरी ओर करगिल शहीदों की याद में जलंधर में एक मैराथन का आयोजन किया गया। शहीदों की याद में पांच किलोमीटर लंबी विजय दौड़ आयोजित हुई।
Updated on:
24 Jul 2019 10:03 pm
Published on:
24 Jul 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
