
डेढ़ साल के बच्चे ने खेलते-खेलते निगली कुकर की सीटी, तड़प-तड़प कर हुई मौत
बेंगलुरु। कर्नाटक के मांड्या जिले में जरा-सी चूक ने डेढ़ साल के एक बच्चे की जान ले ली। बच्चे ने खेलते-खेलते प्रेशर कुकर की सीटी निगल ली। घटना मांड्या के नागराकेरे इलाके में शनिवार को हुई। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। रविवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है।
...क्या हुआ था बच्चे के साथ
उडुपी के सर्वे विभाग में काम करने वाले मारिलिंगे गौड़ा और उनकी पत्नी रुपा दोनों काम पर गए थे। इस दौरान घर पर डेढ़ साल का भुवन अपने दादा और दादी के साथ घर पर था। दादी ने रात में बच्चे को खाना परोसते समय कुकर खुला छोड़ दिया। इसी दौरान बच्चे ने खेलते-खेलते कुकर की सीटी निकाल ली और उसे निगल गया। इसके बाद दादी ने भुवन के गले से सीटी निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक सीटी अंदर जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के माता-पिता तुरंत घर पहुंच गए।
मांड्या ले जाते समय तोड़ दिया दम
सीटी अंदर जाने के बाद बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने खाने की नली से सीटी को निकाल दिया लेकिन इसके बावजूद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सीटी सांस की नली में अटकी थी इससे उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टर की सलाह पर परिजन बच्चे को मांड्या के हॉस्पिटल ले जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Published on:
02 Jul 2018 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
