18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS अधिकारी के तबलीगी प्रेम पर कर्नाटक सरकार ने जारी किया नोटिस, नियमानुसार दूंगा जवाब

मोहसिन लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने पर हुए थे निलंबित अपने ट्वीट में आईएएस अधिकारी ने जमातियों को नायक बताया है कर्नाटक सरकार ने इसे लोक सेवा आचरण का उल्लंघन माना है

2 min read
Google source verification
Mohammed Mohsin

कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहसिन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

नई दिल्ली। तबलीगी जमात ( Tablighi Jamaat ) के सदस्यों द्वारा प्लाज्मा ब्लड डोनेट करने के समर्थन में ट्वीट करने वाले एक आईएएस अधिकारी ( IAS Officer ) को कर्नाटक सरकार ( Karnataka Government ) ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब पांच दिनों के अंदर देने को कहा गया है। नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ( Mohammed Mohsin ) ने कहा कि वे नियमों के मुताबिक नोटिस का जवाब देंगे।

आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने ट्वीट के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले जमातियों द्वारा दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की तारीफ की थी। 27 अप्रैल को अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि 300 से ज्यादा तबलीगी नायक अकेले नई दिल्ली में देश की सेवा के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। क्या मीडिया को इन नायकों के किए मानवता के कार्यों को नहीं दिखाएंगे।

फिर बदला उत्तर भारत में मौसम का मिजाज, किसानों और कारोबारियों पर होगा बुरा असर

अब उनके इस ट्वीट को कर्नाटक सरकार ने अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 का उल्लंघन मानते हुए लिखित जवाब मांगा है। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 की गंभीर प्रकृति और इससे जुड़ी संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया में इस ट्वीट को जो कवरेज मिली है, उसे सरकार ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है।

आईएएस अधिकारी मोहसिन ने शनिवार को कहा, हां, मुझे नोटिस मिला है और मैं जल्द ही नियमों के तहत इसका जवाब दूंगा। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मैंने केवल एक निजी न्यूज चैनल की खबर शेयर की थी। मुझे नहीं पता है कि इस ट्वीट पर इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है। उनसे जब इस हंगामे के पीछे की मंशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप हर समय सभी को खुश नहीं कर सकते।

कश्मीर के हंदवाड़ा मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहसिन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे फिलहाल कर्नाटक सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सचिव पद पर तैनात हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने जमातियों नायक बताते हुए मीडिया पर निशना साधा था।

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब आईएएस मोहम्मद मोहसिन किसी विवाद में फंसे हैं। पिछले साल अप्रैल में उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान ओडिशा में चुनावी सभा के लिए पहुंचे पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी कराने के लिए निलंबित कर दिया गया था। पोल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित किया था।