
कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ के प्रयासों को किया नाकाम, मुठभेड़ में 2 पाक सैनिक ढेर
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने रविवार को कश्मीर के नौगाम सेक्टर स्थित एलओसी पर प्रमुख बीएटी (बॉर्डर एक्शन टीम) को निशाना बनाकर घुसपैठ की कोशिशों का नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार घुसपैठिये एलओसी के पास घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सीमा पार कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में भी भारतीय जवानों ने भी फायरिंग कर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को असफल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घुसपैठियों ने पाकिस्तानी लड़ाकों की वर्दी पहनी हुई थी। इन घुसपैठियों के पास से पाकिस्तान मार्किंग वाला सामान बरामद हुआ है। इसके साथ ही कुछ घुसपैठियों को बीएसएफ और पुराने पैटर्न वाली आईए ड्रेस में भी देखा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये घुसपैठिए भारत में घुसकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे।
वहीं, भारतीय सेना के अनुसार सीमा पर हुई इस क्रॉस फायरिंग में कई पाकिस्तानी लड़ाके ढेर हो गए हैं, जिनके शवों को लेने के लिए पाकिस्तान को संदेश भिजवाया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद सेना ने एलओसी व उससे सटे घने जंगलों में सर्च आॅपरेशन चलाया। जहां से दो पाक सैनिकों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही इन पाक सैनिकों के पास से बड़ी मात्रा में असलाह बरामद हुआ है।
Updated on:
31 Dec 2018 01:06 pm
Published on:
31 Dec 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
