22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ के प्रयासों को किया नाकाम, मुठभेड़ में 2 पाक सैनिक ढेर

घुसपैठिये एलओसी के पास घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Infiltration

कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ के प्रयासों को किया नाकाम, मुठभेड़ में 2 पाक सैनिक ढेर

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने रविवार को कश्मीर के नौगाम सेक्टर स्थित एलओसी पर प्रमुख बीएटी (बॉर्डर एक्शन टीम) को निशाना बनाकर घुसपैठ की कोशिशों का नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार घुसपैठिये एलओसी के पास घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सीमा पार कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में भी भारतीय जवानों ने भी फायरिंग कर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को असफल कर दिया।

संघ प्रमुख भागवत को जान का खतरा! सुरक्षा में एनएसजी कमांडो लगाने की सिफारिश

पंजाब: पिता ने दोस्त के साथ मिलकर किया बेटी का रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार घुसपैठियों ने पाकिस्तानी लड़ाकों की वर्दी पहनी हुई थी। इन घुसपैठियों के पास से पाकिस्तान मार्किंग वाला सामान बरामद हुआ है। इसके साथ ही कुछ घुसपैठियों को बीएसएफ और पुराने पैटर्न वाली आईए ड्रेस में भी देखा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये घुसपैठिए भारत में घुसकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे।

दिल्ली: न्यू ईयर पर पिंक लाइन का तोहफा, निजामुद्दीन स्टेशन बनेगा परिवहन का बड़ा केंद्र

'आप' सांसद ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से किया इनकार, 'मिलकर चुनाव लड़ा तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे'

वहीं, भारतीय सेना के अनुसार सीमा पर हुई इस क्रॉस फायरिंग में कई पाकिस्तानी लड़ाके ढेर हो गए हैं, जिनके शवों को लेने के लिए पाकिस्तान को संदेश भिजवाया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद सेना ने एलओसी व उससे सटे घने जंगलों में सर्च आॅपरेशन चलाया। जहां से दो पाक सैनिकों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही इन पाक सैनिकों के पास से बड़ी मात्रा में असलाह बरामद हुआ है।