
पुलवामा अटैक के शहीदों की सूची हुई जारी, 1989 के बाद पहला बड़ा हमला
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की सूची आ गई है। इस हमले सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। वहीं, पुलवामा में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों से पता चला है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पिछले एक साल से पुलवामा को दहलाने की साजिश रच रहा था। यहां तक कि जैश निजी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था।
हमला इतना भयानक था कि विस्फोट के बाद वाहनों के कलपुर्जे पास के गांव में जाकर गिरे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेथपोरा में जहां यह आतंकी हमला हुआ लेथपोरा वहां के लोगों अभी सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने जब हमले की भयावहता के बारे में बताया सुनकर होश उड़ गए।
वहीं पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। हमले में 45 जवान शहीद हुए हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हमला 'गंभीर चिंता का विषय' है।
बयान में कहा गया है कि हम ऐसे आक्षेप को खारिज करते हैं जिसमें भारत सरकार और मीडिया हलकों ने बिना किसी जांच के इस आतंकवादी हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ दिया। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।
Published on:
15 Feb 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
