कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ में गोलीबारी

Mohit sharma | Publish: Jan, 10 2019 08:21:44 AM (IST) | Updated: Jan, 10 2019 09:51:46 AM (IST) इंडिया की अन्य खबरें
जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन कर दिया है। यहां पुंछ सेक्टर में पाक सेना ने पिछले तीन दिनों में तीसरी बार क्रॉस बॉर्डर फायरिंग शुरू कर दी।
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन कर दिया है। यहां पुंछ सेक्टर में पाक सेना ने पिछले तीन दिनों में तीसरी बार क्रॉस बॉर्डर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, भारतीय जवानों ने पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर नियंत्रण रेखा पर यह गोलीबारी घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने को लेकर मानी जा रही है। आपको बता दें कि सीमा पर से आतंकियों को एलओसी क्रॉस कराने के लिए पाक सेना कवरिंग फायर देती है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के सीने पर छपा 'नमो अगेन', मोदी बोले-'यू आर लुकिंग गुड'
This is the 7th ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector in the last three days. #JammuAndKashmir https://t.co/m9MOitqsji
— ANI (@ANI) January 10, 2019
यही कारण है कि पिछले दिनों भारतीय जवानों ने पाक समर्थित घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी जंगलों की आड़ में भारत में आने की फिराक में थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi