25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: घाटी पर बनी इस लघु फिल्म ने मचाया सोशल साइट्स पर धमाल, इन बॉलीवुड हस्तियों ने किया शेयर

पांच मिनट की अवधि वाली इस फिल्म को रिलीज होने के 48 घंटे बाद ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Kashmir

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी की नकारात्मक छवि को दूर करने के लिए बनाई गई लघु फिल्म द वार्मेस्ट प्लेस ऑन द अर्थ रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर छा गई। पिछले कुछ समय से लोगों के मन में बन रही घाटी की गलत छवि को दूर करने के लिए कश्मीर पर्यटन विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है, जिसमें विभाग ने कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह लघु फिल्म बनाई है। जानकारी के मुताबिक पांच मिनट की अवधि वाली इस फिल्म को रिलीज होने के 48 घंटे बाद ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं। यही नहीं फिल्मी जगत की जानी मानी हस्तियों जैसे करन जोहर, इम्तियाज अली और आलिया भट्ट ने भी फिल्म की खुलकर तारीफ की है।

यूट्यूब पर 40,000 से अधिक लोगों ने देखा

यह वीडिया जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा महबूबा मुफ्ती की ओर से शनिवार को जारी किया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको हाथों हाथ लेना शुरू कर दिया। यहां तक कि राज्य पर्यटन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पेज पर ही इस वीडियों को लाखों लोगों ने देखा। जबकि यूट्यूब पर भी इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 40,000 से ऊपर पहुंच चुकी है। इसके अलावा ट्विटर और इंगास्ट्राम पर भी वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री महबूबा महबूबा मुफ्ती ने भी इसको ट्विट कर शेयर किया है।

यूपीएससी के टॉपर ने लिखा गीत

फिल्म की खासियत यह है कि इसके लिए बैकग्राउंड सॉंग को 2009 के यूपीएससी के डॉपर शाह फैसल ने लिखा है। कश्मीर पर्यटन विभाग के इस अभियान को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। उधर, राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक महमूद शाह के अनुसार कश्मीर में पर्यटकों का ध्यान खींचने के लिए इस तरक के कदम उठाए जाने की बहुत जरूरत थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम काफी पहले उठाए जाने चाहिए थे, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। उन्होंने कहा कि यह उम्मीद जताई जा रही है कि कश्मीर और घाटी पर बनी यह लघु फिल्म पर्यटकों का ध्यान खींचने में काफी मददगार साबित होगी।