
कश्मीर में आतंकियों ने दिया बड़ी घटना केा अंजाम, 8 पुलिसकर्मियों के रिश्तेदार अगवा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आतंकियों ने 10 लोगों को अगवा कर लिया है। अगवा किए गए सभी लोग पुसिसकर्मियों के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। अगवा होने वालों में डीएसपी का भतीजा भी बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अशांति फैला रहे दहशतगर्द अब आतंक की हद पर कर चुके हैं। स्थानीय नागरिकों के बाद और पुलिसकर्मी और सेना के जवान दहशतगर्दों के निशान पर हैं।
सभी लोग पुलिसकर्मियों के रिश्तेदार
दरअसल, शुक्रवार तक आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में आठ लोगों को अगवा कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी लोग पुलिसकर्मियों के रिश्तेदार हैं। यहां तक कि इन लोगों में पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग भी शामिल हैं। वहीं पुलिस ने अगवा किए गए लोगों की तलाश में सर्च आॅपरेशन शुरू किया है।आपको बता दें कि आतंकियों ने इन घटनाओं के अंजाम हिजबुल मुजाहिद्दीन सरगना सैयद सलाउद्दीन के बेटे शकील की गिरफ्तारी के बाद दिया। माना जा रहा है कि शकील की गिरफ्तारी के बदले में ही आतंकियों ने इन पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को अगवा किया है। हालांकि पुलिस इस तरह की किसी भी बात से इनकार कर रही है।
अगवा होने वाले लोगों के नाम—
— आरिफ अहमद, एसएचओ नाजिर अहमद के भाई
— जुबैर अहमद भट्ट, पुलिसकर्मी मोहम्मद मकबूल भट्ट के बेटे
— सुमैर अहमद, पुलिसकर्मी अब्दुल सलाम के बेटे
— फैज़ान अहमद, पुलिसकर्मी बशीर अहमद के बेटे
— गौहर अहमद, डीएसपी एजाज के भाई
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के घर पर धावा बोल दिया और घर में खेल रहे बच्चे को अपने साथ ले गए। आपको बता दें कि आंतकियों ने जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया उस समय पुलिसकर्मी घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिसकर्मी की पहचान मिडारा निवासी गुलाम हसल मीर की रूप में हुई है।
Updated on:
31 Aug 2018 12:28 pm
Published on:
31 Aug 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
