श्रीनगर। यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में मंगलवार को एक रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें ना सिर्फ विश्वविद्यालय के छात्रों ने रक्तदान किया बल्कि बाहर से भी आकर युवाओं ने रक्तदान किया। इस कैंप का उद्देश्य घाटी में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।
कई मौकों पर कश्मीर में देखा गया है कि इमरजेंसी के समय खून की तलाश में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस कैंप में विभिन्न विभागों के छात्रों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया।