विविध भारत

हरियाणा में कोरोना की नई गाइडलाइंस, अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएंगे केवल 50 लोग

कोरोना वायरस पर हरियाणा सरकार ने राज्य में कड़े नियम लागू कर दिए हैं

less than 1 minute read

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब महाराष्ट्र के बाद हरियाणा सरकार ने भी राज्य में कड़े नियम लागू कर दिए हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि सरकार को लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने पर पाबंदी लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसी हॉल की क्षमता 200 लोगों की है तो वहां पर 100 लोग ही भाग ले सकेंगे। इसके साथ खुले यानी मैदान में प्रोग्राम होने पर 500 लोग तक शामिल हो सकेंगे। जबकि अंतिम संस्कार में 50 लोगों तक की अनुमति होगी।

वहीं, कई राज्यों के चुनावी दौरे से ब्रेक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना प्रबंधन के सिलसिले में हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस समय चल रही बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव सहित सभी आला अफसर मौजूद हैं।

Updated on:
04 Apr 2021 07:18 pm
Published on:
04 Apr 2021 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर