
नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण मंगलवार को पांच जिलों में शुरू हुआ। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की में 8 दिसंबर को चुनाव हुए। चेरतला,अलाप्पुझा जिले में एक मतदान केंद्र पर एक COVID-19 रोगी और क्वारंटीन में रह रहे लोग पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे।
पहले घंटे में, तिरुवनंतपुरम में 6.81% मतदाताओं ने अपना वोट डाला। सुबह 8 बजे तक 1,93,411 लोगों ने मतदान किया है। अन्य जिलों में क्रमशः 10 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।
गौरतलब है कि सुबह 7 बजे से, मतदान केंद्रों में भीड़ देखने को मिली। यहां अच्छी संख्या में मतदाता पहुंचे। वे COVID-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन भी करते नजर आ रहे हैं। मतदाता शारीरिक दूरी और मास्क पहने नजर आ रहे हैं। बूथ में प्रवेश करने और बाहर निकलने के दौरान मतदाता अपने हाथों को साफ करते दिखे।
Updated on:
08 Dec 2020 10:26 pm
Published on:
08 Dec 2020 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
