scriptkerala has least covid antibodies MP has most in ICMR Serosurvey | ICMR Serosurvey: केरल में सबसे कम कोविड एंटीबॉडी पाई गईं, मध्य प्रदेश में सबसे अधिक | Patrika News

ICMR Serosurvey: केरल में सबसे कम कोविड एंटीबॉडी पाई गईं, मध्य प्रदेश में सबसे अधिक

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2021 11:20:23 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

आईसीएमआर के राष्ट्रीय सीरो सर्वे के चौथे दौर के निष्कर्षों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किया। ग्यारह राज्यों में किये गये सर्वे में दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस एंटीबॉडी पाये गये।

corona vaccination
corona vaccination

नई दिल्ली। ग्यारह राज्यों में किए गए सीरो सर्वे (ICMR Serosurvey) में पाया गया है कि दो-तिहाई आबादी में कोरोना वायरस एंटीबॉडी विकसित हुई है। यह निष्कर्ष भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा 14 जून से छह जुलाई के बीच किए एक सीरो सर्वे से निकाला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.