20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल के शोध संस्थान को मिली बड़ी सफलता, COVID-19 का बनाया सस्ता टेस्ट किट

शोध संस्थान के टेस्ट किट की कीमत 1 हजार रुपए है इस किट से एक बार में 30 सैंपल का हो सकता है परीक्षण टेस्ट किट का नाम चित्रा जीन LAMP-N है

less than 1 minute read
Google source verification
2a8248e1-028a-4e58-8838-3011e4dc29ae.jpg

नई दिल्ली। केरल के एक शोध संस्थान ने COVID-19 के लिए तेज और सस्ता जांच में सक्षम नया टेस्ट किट विकसित किया है। जानकारी के मुताबिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत तिरुवनंतपुरम में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ने COVID -19 के उपचार के लिए चित्रा जीन LAMP-N नामक एक टेस्ट किट विकसित की है।

यह किट वायरस के एन-जीन का पता लगाएगा जो वायरल न्यूक्लिक एसिड या आरटी-लोरेट तकनीक के रिवर्स ट्रैप लूप-मध्यस्थता प्रवर्धन का उपयोग करता है। इस नई किट को दुनिया में RT-LAMP तकनीक का उपयोग करके COVID-19 वायरस के एन-जीन के लिए पहले कुछ पुष्टिकारक निदान परीक्षण में से एक माना जाता है।

Coronavirus: दिल्ली के 2 हॉटस्पॉट इलाकों में 15 दिनों में सामने नहीं आया नया मामला

नवनिर्मित टेस्ट किट की खास बात यह है कि यह बहुत तेज है। शोध संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक 10 मिनट में यह पता लगाने में सक्षम है और परिणाम दो घंटे से भी कम समय में सामने आ जाएगा।

इस किट से एक ही बैच में कम से कम 30 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है। संस्थान ने जीन LAMP-N परीक्षण किट और परीक्षण उपकरण के साथ विशिष्ट RNA निष्कर्षण किट भी विकसित की है। एक और लाभ यह है कि यह बहुत सस्ता है।

कोरोना के खिलाफ जंग में बेहतर कौन, मोदी का सप्तपदी या येचुरी का नवपदी

बता दें कि वर्तमान में COVID-19 का पता लगाने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण की कीमत 15 से 45 लाख रुपए है। जबकि नए परीक्षण उपकरण की कीमत केवल 2.5 लाख रुपए है। यानि वर्तमान में इस्तेमाल की गई पीसीआर किट की टेस्ट किट की कीमत लगभग 2,500 रुपए प्रति परीक्षण है, जबकि नवविकसित टेस्ट किट की कीमत केवल 1,000 रुपए प्रति टेस्ट है।