
ISI के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को देता है अंजाम।
नई दिल्ली। आतंकियों को कार्रवाई के अभियान में भारत सरकार को आज एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। यह मामला खालिस्तानी आतंकी से जुड़ा है। खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को दुबई से भारत लाया है। सुख बिकरीवाल पंजाब सहित देश के आतंक प्रभावित क्षेत्र में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। अब खुफिया एजेंसिया सुख बिकरीवाल से पूछताछ करेगी। इस बात की संभावना है कि बिकरीवाल खालिस्तानी कई आतंकवादी गतिविधियों पर से पर्दा उठा सकता है।
पंजाब में जेल तोड़ने का आरोप
जानकारी के मुताबिक आईएसआई के इशारे पर खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल काम करता है। उस पर शौर्य चक्र विजेता संधू की हत्या का भी आरोप है। उस पर पंजाब में जेल तोड़ने का भी आरोप है। इतना ही नहीं वह आईएसआई के इशरे पर कई लोगों की हत्या कर चुका है। बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के इशारे पर पंजाब सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
Updated on:
31 Dec 2020 10:44 am
Published on:
31 Dec 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
