scriptKhap Panchayat says, milk will be sold for 100 rupees from March 1 | Milk Price Hike: कृषि कानून के विरोध में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध | Patrika News

Milk Price Hike: कृषि कानून के विरोध में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध

locationनई दिल्लीPublished: Feb 28, 2021 07:41:30 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

  • कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में इजाफे के खिलाफ लिया गया है निर्णय।
  • सरकार के कठोर रवैए को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

milk price hike
दूध के दाम बढ़ाने का फैसला
नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने दूध के दाम बढ़ाने (Milk Price Hike) का फैसला लिया है। यहां दूध को एक मार्च से 100 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बेचने का निर्णय लिया गया है। पंचायत ने यह फैसला कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में इजाफे के खिलाफ लिया है। हालांकी एक दिन पहले से ही ट्विटर पर दूध 100 रुपये लीटर बेचे जाने का हैशटैग ट्रेंड होने लगा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.