scriptअब Kisan Andolan में शामिल होंगी 150 से ज्यादा एंबुलेंस, जानिए कहां से और क्यों आ रहीं? | Kisan Andolan more then 150 Ambulance comes Singhu Border from Punjab to support farmer | Patrika News

अब Kisan Andolan में शामिल होंगी 150 से ज्यादा एंबुलेंस, जानिए कहां से और क्यों आ रहीं?

Published: Feb 12, 2021 09:23:41 am

ट्रैक्टर के बाद Kisan Andolan में होगी एंबुलेंस की भी एंट्री
80 दिन से ज्यादा वक्त से कृषि कानूनों के लिए खिलाफ किसान कर रहे प्रदर्शन

Ambulance entry in Farmer protest

किसान आंदोलन में होगी एंबुलेंस की एंट्री

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों ( Farm Law ) के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों के आंदोलन ( Kisan Andolan ) को करीब तीन महीने का वक्त होने को आया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। गणतंत्र दिवस को निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद आंदोलन थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा लेकिन एक बार फिर किसान संगठनों ने सरकार को अपनी आवाज सुनाने के लिए आंदोलन तेज कर दिया है।
इस बीच किसान आंदोलन में ट्रेक्टर रैली के बाद अब एंबुलेंस की भी एंट्री होने जा रही है। आईए जानते हैं कहां से आ रही हैं ये एंबुलेंस और क्या है वजह।

पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, बताया कब लागू होगा नागरिकता कानून
पंजाब से आ रहीं 150 एंबुलेंस
कृषि कानून के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए पंजाब से 150 से ज्यादा निजी एंबुलेंस करनाल से होते हुए सिंघु बॉडर के लिए रवाना हुई हैं।
एंबुलेंस के ड्राइवर्स की मानें तो पूरा पंजाब किसानों के साथ है और यही वजह है कि वो किसानों को समर्थन देने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हैं।

ये है मांग
पंजाब के इन सैकड़ों एंबुलेंस ड्राइवर्स ने सरकार से जल्द ही तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की है।
कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है। रोजाना देश भर में किसानों के आंदोलन को समर्थन की अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।

शुक्रवार को भी पंजाब के कई जिलों से निजी एंबुलेंस ड्राइवर्स की एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों एंबुलेंस ड्राइवर्स किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
एंबुलेंस के ड्राइवर्स का जत्था करनाल के कर्ण लेक पर भी रुका जहां पर सभी ने गुरु का लंगर चखा उसके बाद किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

एंबुलेंस पर लगा तिरंगा
सभी निजी एंबुलेंस पर तिरंगा झंडा और किसान समूहों का झंडा लगा हुआ है। एसोसिएशन के प्रधान ने कहा, “सरकार को जल्द ही तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे, पूरा पंजाब किसानों के समर्थन में है।
किसान आंदोलन में पंजाब हरियाणा का भाईचारा देखने को मिल रहा है। आपकोब बता दें कि राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 80 दिनों से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
भारत से कोरोना वैक्सीन पाकर भावुक हुए इस देश के प्रधानमंत्री, देखिए फिर क्या उठाया कदम

इन प्रदर्शनों को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है। हालांकि अब तक कोई हल नहीं निकला है। किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन तीनों कानूनों को वापस ले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो