1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार की एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला, यात्री परेशान

24 जून से 25 जुलाई तक करीब पूरे एक महीने तक बिहार या बिहार से होकर गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई है और कई का मार्ग बदल दिया गया है।

2 min read
Google source verification
train candelled change route

बिहार की एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट बदला, यात्री परेशान

भागलपुर : 24 जून से 25 जुलाई तक करीब पूरे एक महीने तक बिहार या बिहार से होकर गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है। मंत्रालय ने इसकी वजह बिहार के जमालपुर में बन रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) को बताया है। इस वजह से भागलपुर-किऊल सेक्शन पर चलने वाली एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तथा अप एंड डाउन रूट में आधा दर्जन ट्रेनों का रास्‍ता बदल दिया गया है। इसमें कई ऐसी लंबी रूट की प्रमुख गाड़ियां भी शामिल हैं, जो जम्‍मू-कश्‍मीर से पूर्वोत्‍तर तक को जोड़ती हैं। हावड़ा-गया एक्सप्रेस, जनसेवा, ब्रह्मपुत्र मेल, अपर इंडिया एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां अपना मार्ग बदल कर चलेंगी। इस वजह से भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दो फेज में चलेगा काम
आरआरआइ का काम दो फेज में चलेगा। बता दें कि मालदा मंडल का पहला आरआरआइ जमालपुर में बन रहा है। इसके बनने के बाद रेलवे ट्रैक ऑटोमेटिक बदल जाएगा। आरआरआइ के काम से पहले जमालपुर में प्री-इंटरलॉकिंग, नन इंटरलॉकिंग का काम बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इसलिए इस रूट पर मेगा ब्लॉक लिया गया है।

पूरे महीने बंद रहेंगी ये ट्रेनें
मेगा ब्लॉक के कारण रामपुरहाट-गया सवारी गाड़ी, किऊल-जमालपुर-सहरसा-भागलपुर की ट्रेनें रद रहेगी। ट्रेन संख्या 53408/53404, 73430/29, 53498/97, 53616/15, 05522/05521 ट्रेन 24 जून से 25 जुलाई तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी सात दिन और बांका इंटरसिटी सात दिन रद्द रहेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस एक दिन आनंद विहार से नहीं चलेगी। अंग एक्सप्रेस, सूरत और एलटीटी एक्सप्रेस को भी एक से दो दिन कैंसिल किया गया है तथा 73427/28/21/22/25/26 किऊल-जमालपुर सवारी गाड़ी 24 जून से दशरथपुर तक ही आएगी और जाएगी।

इन ट्रेनों का बदल जाएगा मार्ग
जब इस रूट पर काम चलेंगी, बहुत सारी ट्रेनें झाझा-आसनसोल होकर चलेंगी। 13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अप और डाउन, 13119/20 सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस, 13133/34 अपर इंडिया एक्सप्रेस, राजगीर-हावड़ा सवारी गाड़ी, जयनगर-हावड़ा सवारी गाड़ी ट्रेन भागलपुर-जमालपुर न होकर किऊल-झाझा-आसनसोल तक 24 जून से 25 जुलाई तक जाएगी। इसके अलावा 4055/56 ब्रह्मपुत्र मेल, 15648/47 एक्सप्रेस 24 जून से 24 जुलाई तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल होकर नहीं जाएगी। सभी ट्रेनें कटिहार-बरौनी होकर चलेंगी।