31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत बाइक राइडर, विराट भी हो गए थे फैन

भारत की स्पीड की रानी के नाम से महशूर अलिसा बाइक और कार रेसिंग में ढेरों अवॉर्ड अपने नाम कर दुनिया को चौंका चुकी हैं

3 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Sep 11, 2016

Alisha Abdullah

Alisha Abdullah

नई दिल्ली। अलीशा अब्दुल्लाह भारत की एकमात्र सुपरबाइक रेसर और सबसे तेज कार रेसर हैं। भारत की स्पीड की रानी के नाम से महशूर अलिसा बाइक और कार रेसिंग में ढेरों अवॉर्ड अपने नाम कर दुनिया को चौंका चुकी हैं। बहुत ही छोटी उम्र में कार और बाइक रेसिंग करना शुरू कर अपना शानदार कॅरियर बनाने वाली अलिसा के बारे में हम बता रहे हैं कुछ खास बातें।


Alisha Abdullah 03

कोहली ने बुलाया था डिनर पर
2010 के दौरान अलीशा और विराट की मुलाकात हुई थी, इस मुलाकात की बाद ये अफवाह उड़ गई थी कि अलीशा विराट का अफेयर चल रहा है। दरअसल आईपीएल मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु की टीम दिल्ली के एक होटल में रुकी हुई थी। उसी होटल में अलीशा भी ठहरी हुई थीं। विराट और अलीशा की मुलाकात उसी होटल में हुई। उनसे पहली मुलाकात के बाद ही विराट ने उन्हें डिनर पर इनवाइट कर लिया। अलीशा भी ना नहीं कह सकीं। वहीं अफवाहों के बाद अलीशा ने कहा कि हमने साथ में डिनर किया था, लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं था।

Alisha Abdullah 08

10 साल की उम्र में रख दिया था रेसिंग में कदम
बता दें कि अलीशा को बचपन से ही रेसिंग से लगाव था। उन्होंने महज 9 साल की उम्र में ही गो-कार्टिग रेस में पार्टिसिपेट कर लिया था। महज 13 साल की उम्र में ही उन्होंने एमआरएफ नेशनल गो-कार्टिग चैंपियनशिप और नेशनल फार्मूला कार रेसिंग में बेस्ट नोविस अवॉर्ड जीत लिए थे। इसके अलावा 2014 में आयोजित हुई जेके टायर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया था।


Alisha Abdullah 07

डेनिका पेट्रिक है रोल मॉडल और शूमाकर की फेन

मशहूर महिला रेसर, मॉडल और एडवरटाइजर डेनिका पेट्रिक को अलिसा अपना रोल मॉडल मानती है। इसके अलावा माइकल शूमाकर की वो फेन हैं। इसमें चौंकाने वाली बात ये भी है जब से शूमाकर का एक्टिडेंट हुआ है अलिसा ने फॉर्मूला 1 कार रेसिंग देखना बंद कर दिया है।

Alisha Abdullah 06

80 से 90 तक अवॉर्ड जीत चुकी है
महज 25 साल की उम्र में भारतीय महिला रेसर के रूप में मशहूर हो चुकी अलिसा कार और बाइक रेसिंग में अब तक 80 से 90 अवॉर्ड जीत चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि वह पहली भारतीय महिला है, जिन्होंने पिछले साल आयोजित हुए टोयोटा विओज कप के दौरान शानदार प्रदर्शन के चलते इसके पोडियम पर तिरंगा हाथ में लेकर खड़ी हुई।

Alisha Abdullah 05

अजित हैं हीरो
अलिसा अब्दुल्लाह तमिल फिल्मों के महशूर एक्टर अजित को अपना हीरो मानती है, क्योंकि अब भी 22 साल के हो चुके अजित बहुत ही कम उम्र में शानदार प्रसिद्धी हासिल कर चुके हैं। वहीं अलिसा अभी 25 साल की ही है।

Alisha Abdullah 04

महिलाओं के लिए रेसिंग अकेडमी है फ्यूचर प्लान
कार और बाइक रेसिंग समेत फिल्मों तक में धूम मचा चुकी अलिसा अब वूमन रेसिंग अकेडमी खोल चुकी है और इसे आगे तक बढ़ाना चाहती है। उनका मानना है कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार और बाइक रेसिंग में अपना नाम कमाए।
Alisha Abdullah 01

ये भी पढ़ें

image